![]() |
Top 5 Upcoming Features |
ये सभी features अभी Testing के लिए Whatsapp Beta Version पर लाये गए है और जल्द ही Main Whatsapp पर सभी features देखने को मिलेंगे। अगर आपको भी Whatsapp Beta Version Join करना है तो नीचे उसका लिंक है Link पर Click कर के पढ़ सकते है।
इसे भी पढ़े:-
Whatsapp Beta version कैसे join करें।
आज हम Whatsapp के नए features के बारे में बात करेंगे की उनके क्या-क्या इस्तेमाल है और कैसे आपका Whatsapp इन features के द्वारा secure है।
Top 5 Upcoming Features of Whatsapp
Whatsapp अपने Security को लेकर हमेशा बदनाम होते रहता है लेकिन अब Whatsapp अपना Security System धीरे-धीरे ठीक कर रहा है| कुछ समय के बाद Whatsapp अपना सभी Secrurity से जुड़ी समस्याएं ठीक कर देगा। आज हम जो भी features के बारे बात करेंगे उनमे से ज्यादातर Whatsapp Security से जुड़ी है।
इसे भी पढ़े:-
Aarogya Seta क्या है और यह Corona से बचाता है जाने हिंदी में।
1. Call-Header
अभी तक आप अपने Whatsapp से किसी को भी call करते होंगे तो आपको ऊपर में कुछ नही दिखता था लेकिन अब Whatsapp के इस features से आप किसी को भी Audio Call या Video Call करेंगे तो आपको ऊपर में end-to-end encyiption लिखा हुआ दिखेगा। Whatsapp ने बताया है की इस features से whatsapp user के Video call या Audio call की data Secure रहेंगी।
इसे भी पढ़े:- Rozdhan से कमाए 300रु।
![]() |
Whatsapp New Features |
2. Group Video Call
Whatsapp में अभी तक आप एक साथ 4 से ज्यादा लोगो से Video Call के द्वारा बात नही कर सकते है। लेकिन अब बहुत जल्द आपको आपके Whatsapp में Group Video के लिए नए featurs मिलेंगे जिसमे आप एक साथ 5 या 5-से ज्यादा लोगो से video call कर पाएंगे।
इसे भी पढ़े:-
Helo से कमाए तुरंत 50 रु जाने हिंदी में पूरा।
3. Protact Backup
Whatsapp में अभी तक आप अपना chat का backup लेने के लिए कोई भी Possword का इस्तेमाल नही करते थे क्योकि Whatsapp में Password लगाने का कोई Option ही नही था। लेकिन अब आप वहां Password लगा सकते है और Whatsapp ने कहा है की अगर आप अपना password भूल जाते है तो आप Chat को Recover नही कर पाएंगे क्योंकि आपका Password Whatsapp अपने Server पर Save नही करता है। इसलिए आप अपना जो भी Password लगते है तो उसे हमेशा याद रखे या कही लिख लें।
![]() |
Whtasapp New Features |
4. Auto-Downloada
Whatsapp पर आपको जब भी कोई massges को Forward करते है तो वो अपने आप Download हो जाते है लेकिन अब आप अपने अनुसार इसे लगा सकते है। इसके लिए आप अपना Whatsapp को open करे और Setting > Data and Storage usage में जाकर इसे लगा सकते है।
इसे भी पढ़े:- Recharge कर के पाए 1000 रु।
5. Advance Search
Whataapp का इस features से आप अपने Whatsapp में किसी भी massages को खोजने में कोई दिक्कत नही होगा क्योकि इसमें आपके Whatsapp search को Advanced बनाया गया है जिसकी मदद से आप Images, Audio, Videos, Links, GIFs और Documents files को आसानी से खोज सकते है। आपको नीचे के Photos को देखकर समझ सकते है।
![]() |
Whatsapp New Features |
ऊपर में आपने जितने भी Whatsapp के features के बारे में जाना वो सभी features अभी whatsapp Bata Version पर लाया गया है।
Dosto अगर आपको आज का ये Post पसंद आये तो अपने Dosto में जरूर share करें ताकि आपके दोस्त भी जाने Whatsapp में आने वाले नए Features और ऐसे ही Technology से जुड़ी Updates के लिए हमारे Blog TechTyping को Follow कर सकते है।
इसे भी पढ़े:- Meesho से शुरू करे अपना Business वो भी घर बैठे जाने कैसे ?