भारत सरकार ने एक मोबाइल Application लॉन्च किया है। इस App का नाम ‘आरोग्य सेतु’ (Aarogya Setu App ) है। भारत में COVID-19 ( Coronavirus ) बढ़ने से रोकने के लिए भारत सरकार ने इस App को लाया गया है।
पूरी दुनिया में अभी तक कोरोना वायरस के 1,041,126 मामले आ चुके है। इनमे से 55,132 लोगों ने अपनी जान गवा चुके है और 221,262 लोगों को अभी तक ठीक किया जा चुका है।
भारत में अभी तक कोरोना वायरस से 25,47 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है। जिनमे 62 लोंगो ने अपनी जान गवा चुके है इनमे से 160 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके है।
Corona के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने Aarogya Setu नामक App का बनाया गया। तो चलिए जानते है की Coronavirus के संक्रमण के ख़तरे से बचने के लिए इस App में भारत सरकार क्या-क्या सुविधा दी है।
Corona Virus के संक्रमण से बचने में मदद करेगी “आरोग्य एप्प“
यह App देश के कई भाषाओं के साथ Android और iOS दोनों App Store में लाया गया है। आप इसे नीचे दिए गए link से Download कर सकते है।
1) यह Application जब आप Download करेंगे तब आपसे आपके mobile के Location का Permission मांगता है। क्योकि यह App आपके Location के द्वारा पता करता है की आप जिस भी जगह पर रह रहे है उसके आस-पास कोरोना से संक्रमित व्यक्ति है या नही। अगर आपके आस-पास Corona के संक्रमित पाए जाते है तो सरकार दूसरे लोगो से दूर कर उन्हें Quarantine की जाएगी।
2) यह App आपसे Bluetooth का भी Permission भी मांगती है जिससे यह आवाज सुन सके और आवाज के जरिये कुछ Technology का इस्तेमाल करके कोरोना संक्रमितों का पता लगाया जा सके।
3) इस App में आधुनिक Bluetooth Technology, Alogorithem और Artificial intelligence जैसे Technology का उपयोग किया गया है।
4) सरकार ने कहा है की इस Application पर आपकी जो भी जानकारी ली जा रही उसी किसी भी Third Party Company को नही दी जाएगी। आपकी सभी Information को सरकार अपने कार्य के लिए उपयोग करेगी।
अब बात करते है आपको Aarogya Setu App में क्या-क्या Informations दिए गए है। और इसे कैसे Use करे।
Aarogya Setu App कैसे Use करे:-
सबसे पहले आप इसे Apple store या Google Play Store से download करे। जब आप App को Open करेंगे तो आपसे आपकी भाषा पूछी जाएगी आप अपने भाषा Select कर लेंगे तो आपको कुछ Corona virus से जुड़ी जानकारी दी जाएगी आप उसे नीचे Photos के माध्यम से देख सकते है।
1. Photos
Coronavirus Tips
2. Photos
Coronavirus Tips
3. Photos
Coronavirus Tips
4. Photos
Coronavirus Tips
5. Photos
Aarogya setu app Permission
इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर से Login हो जाये और अपने प्रोफाइल बना ले। उसके बाद ऊपर के दिए हुए Permission को पढ़े और ‘मैं सहमत हूँ’ पर Click करे।
अब आपके सामने App का Home Screen जहाँ आपको बतायेगा की आप जिस Aera में रहते है वो Aera कितना सेफ है Coronavirus से। और नीच में बहुत सारी जानकारी दी गई है जैसे की COVID-19 के बारे में जानकारी, COVID-19 क्या करे क्या न करे, COVID-19से सुरक्षा के उपाय।
COVID-19
COVID-19 सहायता केंद्र:-
इसमें आपको India के सभी States के Help-Line नंबर दिए गए है। आप इसे कोरोना से जुडी जानकारी देने के लिए उपयोग कर सकते है।
Corona Virus
सेल्फ असेसमेंट टेस्ट:-
इसमें आप कुछ सवाल के जवाब देकर अपना टेस्ट कर सकते है की आप कोरोना संक्रमण के ख़तरे से बाहर है या नहीं।
Aarogya setu app
निचे में आपको Government की वेबसाइट और उनके द्वारा किये गए Tweets को दिखाया गया है जिनमे Corona के बचाव के उपाय और कोरोना के Fake News की जाँच कर पुष्टि की गई है।