![]() |
Meesho kya hai. |
Meesho app क्या है और इससे जुड़ी जरूरी जानकारी पूरा हिंदी में जाने |
Meesho app क्या है ? (What is meesho app?)
Meesho एक इंडियन e-commerce platform या reselling app है। इस platform की शुरुआत 2015 में Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal के द्वारा की गई जो की IIT Delhi से graduates है। इनका मकसद meesho के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपना खुद का Business Start कर सके वो भी घर बैठे शुरू कर सके।
![]() |
Meesho app |
इस platform पर बिना पैसे invest किये आप अपना छोटा business कर सकते है। आप Whatsapp, Facebook, instagram, जैसे platform पर जो टाइम बिताते है उसी टाइम में आप अगर meesho जैसे platform का इस्तमाल करते है तो आप आसानी से 20,000 रु से 25,000 रु तक महीने का कामा सकते है।अगर आप भी इस platform से पैसा कमान चाहते है तो आज का ये लेख अच्छे से पढ़े।
आइये हम जानते है meesho के बारे में पूरी जानकारी। उससे पहले हम इससे संबंधित कुछ सवाल जान लेते है जो आपको कमाई करने में मदद करेगी।
Meesho से जुड़ने के फायदे
Meesho में जुड़कर आप पैसा तो कामा सकते है उसके साथ-साथ आप अपना खुद का Business भी शुरू कर सकते है। इस पूरे काम में आपका और हमारा कोई मालिक नही होता है आपको जब मन करे तब इसे करे, आपके मेहनत के अनुसार आपकी कमाई होती है। वैसे तो इंडिया में meesho के जैसे online earning platform तो बहुत सारा है लेकिन वो सभी इंडिया के बाहर की company है। और वो सभी platform से meesho बहुत ही अलग है क्योंकि यहां आप अपना margin खुद ही बना सकते है।
Meesho कैसे काम करता है ?
जैसा की आपने ऊपर पढ़ा की meesho एक reselling app है इसका मतलब ये की आप यहां के products sell करके अपना margin पा सकते है।
अब बात करते है meesho कैसे काम करता है ? Meesho एक जरिया हैं बहुत सारी companies की products को लोगो तक पहुचाने का, जिससे companies को अपना products का प्रचार नही कराना पड़ता और products coustumer तक पहुच जाते है। इस process में आप company और coustumer के बीच अपना margin तय करके काम कर सकते है।
ये सभी काम आप घर बैठे अपना moblie,laptop से आसानी से कर सकते है।
क्या meesho सेफ है ?
अब आपने ऊपर meesho के बारे में इतना कुछ तो जान लिए लेकिन अब आपके मन में एक संदेह होगा की क्या meesho सेफ है।
Meesho india का नंबर 1 reseling app है और इसे 1 करोड़ से ज्यादा लोगो का दिल जीता हौ क्योंकि इससे 1 करोड़ से ज्यादा लोगो इससे अपना business शुरू कर चुके है। meesho का aim 2020 तक india में 2 करोड़ से ज्यादा लोग अपना business शुरू कर सके |
![]() |
Meesho app |
![]() |
comments on Meesho app |
Meesho की products quality कैसी होती है ?
Meesho के साथ बड़ी-बड़ी company अपना व्यापार को बडा कर रही है इसके products की quality कैसी होती है आप इसे meesho में जाकर देख सकते है।बहुत costumers products खरीदने के बाद अपना राय देते है।
![]() |
Product Review |
Issme buissnes kaise karte hain
Pehle app download kariye .open karne pe aapko guide milta rahega uske according aap karte rahe .phir products ko apna margin add krke bheje Costner ko .
Meesho m points ka mtlb kya hota hai
Mera account block hi chuka hai wo bhi bina koi reason k
Please kripya karke mera account unblock kare
My number 8579831626
Please 🙏 mai others account nahi kholna chahta hun kyunki ye number mera prosonal tha aur isi number se mera sab kuchh hai
Please mera account unblock kare 🥺
Please help me mera account unblock kare 🥺 please
My mobile number 8579831626